केदारनाथ में बर्फबारी…फुहारों के बीच धाम में चरम पर भक्तों का उत्साह, दिखा खूबसूरत नजारा

0
96

Amid snowfall, portals of Kedarnath shrine close for winter season | Latest  News India - Hindustan Times

केदारनाथ धाम में गुरुवार को भी तेज बर्फबारी हुई। वहीं, शीतलहर चलने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में अधिकतम पारा माइनस चार व न्यूनतम पारा माइनस सात तक पहुंच गया है। वहीं, बर्फ की मोटी परत जम गई है। उधर, धाम में बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY