केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी धनतेरस की शुभकामनाएं, किया देशभर के पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण

0
92

Dehradun News Union Home Minister Amit Shah inaugurated five projects across the country Online

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज देहरादून में आयोजित आईटीबीपी की रेजिंग डे परेड में शामिल हुए। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने देश के लोगों को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दी। वहीं, उन्होंने देशभर के पांच प्रोजेक्ट का लोकापर्ण किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जवानों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए तत्पर है। आज हमारे जवान हैं तो हम चैन की नींद सो सकते हैं।

इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकापर्ण

    • लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर स्व ऊर्जा भवन का रिमोट लोकार्पण।
    • मातली उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश बसर, रंगमाती आसाम, रिक्रूट ट्रेनिग सेंटर अरुणाचल प्रदेश समेत 10 बैरक कालोकापर्ण।
    • लॉजिस्टिक ड्रोन का उद्घाटन। इसमें अग्रिम चौकियों पर प्रयोग होगा। यह ड्रोन 14000फीट तक उड़ सकता है। इससे सब्जियां व रसद को पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही दवाओं का भी परिवहन कर सकेगा।
    • ई स्मारिका का विमोचन। इसमें आईटीबीपी की उपलब्धियों का उल्लेख है।  
    • शहीद स्मारिका का विमोचन। यह स्मारिका शहीदों की बहादुरी को बताएगी।

LEAVE A REPLY