14 घंटे की देरी से पहुंची मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, यात्री परेशान; बिहार जाने वाली ट्रेन का है ये हाल

0
221

लक्सर। रेलवे लाइनों में मेंटेनेंस के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 घंटे से 14 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बिहार जाने वाली सभी ट्रेन फूल चल रही है।

गुरुवार को मुजफ्फरपुर से योग नगरी ऋषिकेश आने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 14 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जबकि दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन 1 घंटे की देरी से पहुंची।

ये ट्रेनें रहीं लेट
इसके साथ ही टाटानगर से अमृतसर जाने वाली टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे की तेजी से, प्रयागराज से देहरादून जाने वाली लिंक एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से, ऋषिकेश से चंदौसी जाने वाली स्पेशल ट्रेन 2 घंटे की देरी से, देहरादून से देहरादून जाने वाली स्पेशल ट्रेन 1 घंटे की देरी से, जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे की देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

बिहार जाने वाली ट्रेनों में रही भारी भीड़
वही बिहार जाने वाली जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, अमृतसर से बनमनखी जाने वाली बनमनखी एक्सप्रेस, फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस, देहरादून से गोरखपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, अमृतसर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा मेल, जम्मू से गुवाहाटी जाने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन आदि समेत बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रही। कई यात्री ट्रेन में भीड़ होने के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं सके।

LEAVE A REPLY