Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा ऑपरेशन को लेकर बड़ा अपडेट,अफसरों ने बताया कब और कैसे बाहर आएंगे मजदूर

0
113

एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल।

दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिक जल्द बाहर आ सकते हैं। रेस्क्यू का आज 12वां दिन है।

आज शाम तक पूरा हो जाएगा ऑपरेशन सिलक्यारा
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि आखिरी पाइप को वेल्ड किया जा रहा है। अगर कोई बाधा न आई तो शाम तक ऑपरेशन सिलक्यारा पूरा हो जाएगा। पाइप पार होने के बाद पहले उनके जवान उसका निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पहियों वाले स्ट्रेचर से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY