चालक ने लगाया ब्रेक, आपस में टकराई गाड़ियां, बाल-बाल बची मंत्री

0
181

vehicles collided due to stray animals coming in front of Cabinet Minister Rekha Arya fleet in haldwani

हल्द्वानी। हल्द्वानी से सोमेश्वर जा रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की फ्लीट के आगे लावारिस पशु आ गया। अचानक फ्लीट रुकने से पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में नगर निगम का चालक चोटिल हो गया। तेज ब्रेक लगने पर मंत्री को भी झटका लगा। हालांकि बड़ा हादसा होने से बचा। इसके बाद फ्लीट की दो गाड़ियां वापस भेज दी गईं।

सूत्रों के मुताबिक, हल्द्वानी से सुबह करीब 9 बजे कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का काफिला सोमेश्वर के लिए रवाना हुआ था। काफिले में सबसे आगे डायल 112 की गाड़ी चल रही थीं। उसके पीछे नगर निगम की गाड़ी, फिर कैबिनेट मंत्री का लगेज वाहन था। खैरना से गरमपानी के बीच डायल 112 के सामने अचानक लावारिस पशु आ गया। चालक ने ब्रेक लगाए तो ठीक पीछे चल रही नगर निगम की गाड़ी 112 से टकरा गई। साथ ही काफिले में चल रहीं पांचों गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं।

सूत्रों के मुताबिक, निगम व लगेज वाहनों में थोड़ा ज्यादा नुकसान हुआ जिसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। वहीं बाकी काफिले के साथ कैबिनेट मंत्री को रवाना किया गया। दो दिन पहले भी काशीपुर से नैनीताल आते समय कैबिनेट मंत्री के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी।

LEAVE A REPLY