ऋषिकेश में आबादी के बीच टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल टीम; कई वर्षों से था बंद

0
107

ऋषिकेश। ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव कॉलोनी स्थित एक टायर फैक्ट्री में सोमवार (आज) की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है।

भाजपा नेता व पूर्ण दायित्व धारी कृष्ण कुमार सिंघल कि इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगा और पूरे परिसर को चपेट में ले लिया।

कई वर्षों से बंद थी फैक्ट्री
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग को बुझाने में जुटी है। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

फैक्ट्री में रखा था टायर व ट्यूब का पुराना स्क्रैप
टायर फैक्ट्री के मालिक कृष्ण कुमार सिंघल के अनुसार, यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद थी। यहां टायर और ट्यूब का पुराना स्क्रैप रखा था, इसमें आग लगी है।

LEAVE A REPLY