मोबाइल लूट के आरोपी गिरफ्तार

0
79

पटेलनगर में युवती से हुई मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को पथरी बाग निवासी जानकी पुत्री सोमनाथ से भंडारी बाग के पास से गुजर रही थी तभी अचानक आए दो युवक उनके हाथ से मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गत रात्रि मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ फोन बरामद कर लिया गया।
अभियुक्तों की पहचान आरिफ पुत्र मोबिन व मोहम्मद आशिक पुत्र मोहम्मद अय्यूब खान निवासी भंडारी बाग के रूप में हुई।­

LEAVE A REPLY