गहरी खाई में गिरा लोडर, दो की मौत

0
91

देहरादून। कालसी से रोहडू जा रहा एक पिकअप लोडर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आज तड़के कालसी से रोहडू जाने वाले मार्ग पर करीब 35- 40 किलोमीटर दूर तिमरा ( राजस्व क्षेत्र ) नामक स्थान पर एक पिक अप लोडर वाहन सँ0 – HP 08 A 1427 सड़क से लगभग 600- 700 मीटर नीचे खाई में गिर गया, जिसमें 03 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर कालसी पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 तथा राजस्व पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना में वाहन सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। वाहन के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन वह विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल जा रहा था। मृतकों की पहचान रोहित पुत्र दिलबहादुर थापा व मोहनलाल पुत्र रती राम जबकि घायल की पहचान विख्यात पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी चौपाल, शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई।

LEAVE A REPLY