बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी

0
79

देहरादून । थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्र अंतर्गत बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने वहां से लाखों रुपए की नगदी व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर निवासी युद्धवीर सिंह तोमर 07 दिसंबर को परिवार सहित अपनी बेटी के पास गुडगाँव गया थे। रविवार को जब वह घर वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ पाया एवं अन्दर के कमरों की अलमारियों के ताले दरवाजें व लाकर टूटे हुये मिले तथा घर का समस्त सामान अस्त-वस्त मिला। जाँच करने पर पता चला कि अलमारियों के लाकरों में रक्खी हुई लगभग 4 लाख 33 हजार की धनराशि गायब थी। इसके अतिरिक्त अन्य कीमती सामान (गिफ्ट व चांदी के सिक्के आदि) जिसकी अनुमानित कीमत लगभग रू0 1.5 लाख भी गायब मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर मौका मुआयाना किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY