देहरादून । नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा नशे के अवैध व्यापार से अर्जित की गई करोड़ों रूपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति सीज की गई है। जानकारी के अनुसार जून माह में एसटीएफ द्वारा थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार में 02 अभियुक्तगणों शहजाद खान पुत्र वैदियार खान निवासी विहारकलां थाना इज्जतनगर जनपद बरेली व शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गयी थी। पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम वे साथ मिलकर कर रहे थे। दोनों आरोपियों द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त कुछ लोगों की जानकारी भी दी गई, जिस पर करवाई करते हुए एसटीएफ ने सलमान पुत्र आविंद निवासी कुंजाग्राण्ट विकासनगर देहरादून व शहादत खान निवासी बरेली को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ एसएसपी ने बताया की एन.डी.पी.एस. एक्ट के अध्याय पाँच की धारा 68(F) के अन्तर्गत फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन प्रारम्भ करते हुए अवैध स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार उपरोक्त सभी अभियुक्तों व उनके परिवारजनों के बैंक खातों की डिटेल से पता चला कि अभियुक्त शराफत अली के खातों में भिन्न-भिन्न लोगों के द्वारा विगत 01 वर्ष में लाखों रूपये जमा कराया गया है। अभियुक्त शराफत की मां साउदा व भाई रिकाकत ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से भी बैंक खाते खोल रखे है जिनमें शराफत अली लोगों से तस्करी से प्राप्त रूपये जमा करवाता था। उक्त खातों की डिटेल खंगाली गई तो उनमें भी लाखों का लेनदेन होना पाया गया। बताया कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्तगण सलमान, शराफत व परिवारजन के द्वारा अवैध व्यापार से एक करोड़ से अधिक अर्जित अवैध चल व अचल सम्पत्ति को सीज करते हुए उक्त सभी के बैंक खातों को फ्रीज किया गया। आरोपियों के वाहनों को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
स्कूल में हुआ बच्चों का किडनैप !
देहरादून। अगर आपके बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है तो हो सकता है कि आपके बच्चों को अप्रत्यक्ष तौर पर किडनैप कर लिया...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...