मन्दिर को अपवित्र करने के आरोपी को दबोचा

0
98

देहरादून। हर्रावाला स्थित काली मन्दिर का दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज यहां जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कोतवाली डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत गत दिवस स्थानीय पार्षद विनोद कुमार निवासी हर्रावाला द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हरावाला स्थित काली मन्दिर के गेट पर पेशाब कर मन्दिर का दरवाजा तोड दिया गया, जिससे लोगो की धार्मिक भावनाए आहात हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही प्रभारी निरीक्षक डोईवाला आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तारीय जांच की जिसके फलस्वरूप आज मेहूँवाला देहरादून से आरोपी सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपी के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं वर्तमान मे मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई देहरादून में उपचाराधीन है। कप्तान ने बताया की आरोपी की वास्तविक मानसिक स्थिति के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

LEAVE A REPLY