शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

0
350

देहरादून। उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के कार्यकर्ताओं ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर देश की संसद में 13 दिसंबर 2001 को हुए आतँकवादी हमले में शहीद हुए सुरक्षा कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल ने कहा कि उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि आतंकवाद को मिलकर समाप्त किया जाए तभी देश सुरक्षित रह सकता है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाई, प्रदेश अध्यक्ष विपुल नौटियाल, धर्मानंद भट्ट अभय कुकरेती, बलेश बवानिया आदि शामिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY