एटीएम मशीन से लाखों का गबन

0
764

देहरादून। बैंक की रिसाईक्लर मशीन से 49 लाख 88 हजार रूपये चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम के शाखा प्रबंधक सुधाकर ढौडियाल ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कम्पनी सीएमएस इन्फोसिस सिस्टम लि. विभिन्न बैंको के एटीएम में पैसा निकालने व जमा करने का काम करती है। रूट 02 के अन्तर्गत आने वाले एटीएम में पैसा जमा करने व निकालने की जिम्मेदारी कस्टोडियन परवीन मौर्य पुत्र गयादीन मौर्य निवासी ग्राम भेदपुर, रायबरेली, शिवम पुत्र जगबहादुर सिंह निवासी रायबरेली, गौरव कुमार पुत्र विनोद प्रकाश निवासी जिला पौड़ी गढ़वाल, ऋषभ कनौजिया पुत्र छोटे लाल, निवासी ब्लाक नेहरू कॉलोनी की थी। उक्त चारों आरोपियों की मित्रता मनोज यादव पुत्र राम सेवक निवासी सीओडी कॉलोनी पीएसी बाईपास कानपुर नगर, अंकित यादव व अजय प्रताप सिंह निवासी रायबरेली से थी। उपरोक्त सभी व्यक्ति आपस में मिलते जुलते रहते थे और इन्होने संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक षडयंत्र करके अनुचित लाभ प्राप्त करने हेतु 02 अगस्त 2023, 16 अगस्त 2023, 14 सितम्बर 2023, 04 अक्टूबर 2023 एवं 23 अक्टूबर 2023 को 49,88,400 रूपये बैंक ऑफ बडौदा पटेलनगर, थाना पटेलनगर, देहरादून के रिसाईक्लर मशीन से चोरी करके गबन कर लिया। उपरोक्त सभी व्यक्तियों को चोरी करते हुए तथा इसकी सम्पूर्ण गतिविध्यिों को बैंक में लगे कैमरों में कैद कर लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY