देहरादून । (अनुराग जैन)
राजपुर रोड़ स्थित दिलाराम बाजार में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई जिसने अगल बगल की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर दिलाराम बाजार में वन मुख्यालय के बाहर स्थित लेमन चिली नामक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि जिसके कारण अगल—बगल की दो अन्य दुकानें भी चपेट में आ गई। अचानक लगी आग से राजपुर रोड़ पर अफरा तफरी मच गयी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस व दिलाराम स्थित जल संस्थान परिसर और गांधी रोड स्थित फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। बताया जा रहा है कि यह तीनों दुकानें टीन के खोखों में हैं। आग लगने से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी गई है।