बस की टक्कर से महिला की मौत

0
938

देहरादून। मसूरी से देहरादून आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस की टक्कर से स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि मृतका का पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी बालकिशन शर्मा अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने आए थे। यहां उन्होंने किराये पर दो स्कूटी ली और घूमने निकल गए। बताया गया है कि एक स्कूटी पर बालकिशन शर्मा और उनकी पत्नी वीनू शर्मा सवार थे, जबकि दूसरी स्कूटी पर उनका बेटा दीपांशु और बेटी गीतिका थे। पुलिस के अनुसार, जायसवाल एस्टेट के समीप परिवहन निगम की बस ने बालकिशन शर्मा की स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे की दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया जहा डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बस चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY