58 किलो गांजा बरामद, पांच गिरफ्तार

0
733

देहरादून। मुज्जफरनगर से तस्करी कर जनपद में बेचने के उदेश्य से लाया जा रहे लाखों रुपए का गांजे के साथ पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रग्स फ्री अभियान के तहत पुलिस को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस को जनपद में गहन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किये गए थे। थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक बिना नम्बर प्लेट की कार को पुलिस बल ने रुकने का इशारा किया। जिस पर वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से वापस मोडकर वहां से भागने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए कार को घेर लिया। संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमे से करीब 58 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।पुलिस ने मौके से कार सवार एक महिला समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र राजकुमार, सुनील आर्य पुत्र स्व. निरंजन लाल, इस्तकार पुत्र सत्तार, रियाज पुत्र खुर्शीद व पूजा देवी पत्नी दीपक कुमार, सभी निवासी हरिद्वार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर नशा तस्करों ने बताया गया कि वे यह गांजा मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति से खरीदकर लाते थे। उनके द्वारा जनपद के भिन्न भिन्न स्थानों पर गांजा ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार को सीज़ कर दिया है।

LEAVE A REPLY