नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़

0
739

देहरादून। आबकारी विभाग द्वारा नकली शराब बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल को पटेलनगर क्षेत्रांर्तगत स्थित एक मकान में नकली शराब बनाने की सूचना मुखबिर से मिली। सूचना पर कारवाई करते हुए टीम ने आईएसबीटी के पास एक मकान में छापा मारा। मौके से टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लेते हुए 44 पेटी देशी शराब, 1200 ढक्कन देशी शराब के एवं नकली होलोग्राम (3437) बरामद किये। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विकास कर्णवाल निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मकान में बनाई जा रही नकली शराब जनपद के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई होनी थी। जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह चौहान ने बताया कि लगातार टीमों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY