वर्क फॉर होम के नाम पर ठगी

0
741

देहरादून। वर्क फॉर होम के नाम पर साढे आठ लाख रूपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्रीन व्यू रेजीडेंसी निवासी पूजा असवाल ने रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके टेलीग्राम एकाउंट में खुशी सिंह के नाम से एक वर्क फॉर होम करने का मैसेज आया तथा कुछ एप्लीकेशन प्ले स्टोर तथा गूगल पर सर्च करने के लिए कहा गया जिसके बदले में उसको तुरन्त 150 से 200 रूपये दे दिये गये। उसको एक लिंक पर क्लीक करके रिसेप्नीनिस्ट सुहानी कपूर से बात करने के लिए कहा था। जिसने उसको प्ले स्टोर से विभिन्न एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिये कहा जिसकी एवज में उसको 50 रूपये प्रति डाउनलोड के हिसाब से उसके एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दिये गए। इसके पश्चात महिला को कई प्रकार के प्रलोभन दिये गए जिसमें वह फंस गई और उससे आठ लाख 56 हजार रूपये ठग लिए गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY