अपहर्त नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया

0
737

देहरादून। शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगा जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व रानीपोखरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दी। सूचना पर तुरंत करवाई करते हुए पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली। जाँच में पुलिस को गुमशुदा बालिका के डोईवाला छेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर रानीपोखरी पुलिस ने भनियावाला फ्लाईओवर के पास से नाबालिका को बरामद कर लिया गया। साथ ही आरोपित युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान राहुल खत्री पुत्र रमेश हाल निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह उक्त नाबालिक लड़की को शादी करने के बहाने लेकर गया था जहा उसके द्वारा जबरन नाबालिका से दुष्कर्म भी किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY