कार से नगदी सहित जेवरात चोरी

0
821

देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाजार में खरीदारी करने आना एक परिवार को भारी पड़ गया। शातिर चोरों ने कार में रखी हज़ारों की नगदी सहित जरूरी सामान पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार निवासी फोरेस्ट कालोनी, बंसन्त बिहार अपनी पत्नी दीपिका व बहन श्रीमती बीना प्रजापति के साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए चकराता रोड पर आए थे। वे कार को उचित स्थान पर खड़ी कर बाजार चले गए। वापिस लौटने पर उन्होंने पाया की कार में रखा उनकी बहन का पर्स गायब था। जिसके अन्दर लगभग पचास हज़ार रुपए, सोने के दो कडे, डायमन्ड की अंगूठी, सोने की कान की बालियां व एक मोबाइल फोन समेत डेबिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज़ थे। इस पर उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की व सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

LEAVE A REPLY