अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, कस्तूरी बरामद

0
1336

देहरादून। मृगों का शिकार कर निकाली गयी कस्तूरी को नेपाल से तस्करी कर उसे बेचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत आ रहे एक अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर को एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। राज्य में बढ़ते वन्य जीव अंगो की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में आज प्रातः एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली कि एक नेपाली तस्कर कस्तूरी की तस्करी कर खटीमा की तरफ आ रहा है जिस पर सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में उत्तराखण्ड एसटीएफ, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली व तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी (खटीमा) की संयुक्त टीम द्वारा खटीमा पीलीभीत रोड से तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो कस्तूरी बरामद की है जिसका वजन 64.55 ग्राम बताया गया है । आरोपी की पहचान हरिओम पुत्र गगन बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद कस्तूरी को नेपाल के एक व्यक्ति जिसका नाम पूरन से लेकर आया है तथा आगे बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था। उसने तथा पूरन ने मिलकर नेपाल में दो हिरणों का शिकार कर उनकी कस्तूरी निकाली थी। पुलिस के अनुसार आरोपी लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त रहकर नेपाल से भारत तस्करी कर रहा था । एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि कस्तूरी मृग उत्तराखण्ड का राज्यीय पशु है जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है। पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध फॉरेस्ट विभाग खटीमा में वन्यजीव अधि0 व वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

LEAVE A REPLY