दो नशा तस्कर गिरफ्तार, स्मैक बरामद

0
1363

देहरादून/पौड़ी। ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए की स्मैक बरामद की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने रेलवे फाटक कोटद्वार के पास से दो लोगों को हिरासत में लिया जिनसे टीम को 6.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद हुई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान रोहन नेगी एवं आदित्य अधिकारी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

LEAVE A REPLY