देहरादून। थाना रायपुर क्षेत्र अन्तर्गत टिप देने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक व्यक्ति के पैर पर गोली लग गई जबकि दो युवकों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए विवाद से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी ने गोली मार दी है जो उपचार हेतु कैलाश अस्पताल में भर्ती है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी डोईवाला अभिनय चौधरी व थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम द्वारा कैलाश अस्पताल पहुंचकर पीड़ित दीपक कुमार जिसके पैर पर गोली लगी थी से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस के अनुसार चार व्यक्ति शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल नशे की हालत में हाथीखाना चौक, रायपुर क्षेत्र में लगभग 9:30 बजे पहुंचे। इनके द्वारा इंपोर्टेड वाइन शॉप से चार बियर पीने के लिए ली गई। इनमे से अनुज रावत ने वँहा मौजूद दूसरे गुट के रिंकू सिंह जो पूर्व में शराब के नशे में था को दस रुपए गार्ड समझ कर टिप के रूप पर देने लगा। रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी और उसके साथ वँहा मौजूद जीतू व वैभव का उक्त चारों युवकों से विवाद हो गया जोकि मारपीट में तबदील हो गया। इस बीच जीतू ने अपने भाई दीपक को फोन कर मौके पर बुलाया। इसी दौरान घटनास्थल के पास खड़ी एक काले रंग की कार को जब उसका स्वामी अंशुल हटाने लगा तो रिंकू और उसके साथियों ने गलतफहमी के चलते उससे मारपीट शुरू कर दी। जिस पर अंशुल के भाई राजकिरण मौर्य ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी जोकि दीपक के पैर पर जा लगी। जिसके पश्चात सभी मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में अंशुल के दाहिने हाथ में फैक्चर हुआ है व जीतू के सर में चोट है। उक्त प्रकरण में घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर पर धारा 307/504/506/34 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उक्त अभियोग में गोली चलाने वाले अभियुक्त राज किशोर मौर्य व अन्य शशांक, अनूज रावत, प्रांजल शाह व आलोक पटवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राज किशोर मौर्य की निशानदेही पर उसके लाईसेंसी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। मौके पर उपद्रव करने को लेकर रिंकू सिंह, वैभव व मनोज कुमार को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। इसके अतिरिक्त अंशुल मौर्य के साथ मारपीट कर उनका हाथ फैक्चर करने को लेकर दीपक आदि के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
स्कूल में हुआ बच्चों का किडनैप !
देहरादून। अगर आपके बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है तो हो सकता है कि आपके बच्चों को अप्रत्यक्ष तौर पर किडनैप कर लिया...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...