नर्स निकली स्मैक तस्कर, गिरफ्तार

0
1331

देहरादून। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसटीएफ व जीआरपी पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आज यँहा पत्रकारों को जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला तस्कर ट्रेन के रास्ते बरेली से स्मैक लेकर देहरादून आ रही है। सूचना पर तत्काल करवाई करते हुए एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा जीआरपी पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए महिला तस्कर को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर महिला से 96 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ पर महिला ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लेकर आई थी जिसको वह उत्तरकाशी सप्लाई करने के साथ ही आस पास के स्कूल व कॉलेजों में अपने पैडलरो के माध्यम से बिक्री करवाती थी। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी प्राप्त हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। बताया की गिरफ्तार महिला पटेलनगर स्थित एक अस्पताल में नर्स की इंटरशिप करती है। बरामद हुई स्मैक की कीमत में लाखों में बताई जा रही है। महिला तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY