अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत

0
48

देहरादून। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिददरवाला निवासी परमिंदर सिंह ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता मनमोहन सिंह पैदल लालतप्पड से छिददरवाला की तरफ आ रहे थे। जब वह काली माता मन्दिर कें पास पहुंचे तो उनको किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY