देहरादून। महिन्द्रा शोरूम में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी बरामद की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अन्तर्गत स्थित महिन्द्रा शोरूम के एकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने पुलिस को सूचना दी कि रविवार रात शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखी लाखों रूपये की नगदी को चोरी कर लिया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पाया कि घटना स्थल महिन्द्रा शोरूम के निर्माणाधीन भवन के ग्राउण्ड फ्लोर पर है, जहाँ सुरक्षा के दृष्टिगत कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। शोरूम के अन्दर जाने के लिये दोनो तरफ से खुला हुआ स्थान है जिन पर कोई दरवाजा नहीं लगा है। जिस स्थान सेे नगदी चोरी की बात कही गयी है वहां पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड नियुक्त नहीं रहता है तथा जिस अलमारी से नगदी चोरी किया जाना बताया गया है वह अलमारी भी कोई सुरक्षित अलमारी न होकर एक सामान्य अलमारी है। निर्माणाधीन भवन में लगभग 150 विभिन्न प्रदेशों के मजदूर भी कार्य कर रहे थे। इस प्रकार सीसीटीवी कैमरों से किसी प्रकार की सहायता प्राप्त न होने की दशा में पुलिस टीमों द्वारा मैनुअल पुलिसिंग द्वारा घटना के अनावरण पर जोर देते हुए निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूरों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया व पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त अपराधियों के सत्यापन के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गत रात्रि मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि एक आदतन अपराधी दीपक जो पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में जेल जा चुका है, बहुत अधिक पैसे खर्च कर रहा है तथा उसके पास पांच-पांच सौ रूपये के नोटों की कई गड्डियां दिखाई दी हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर मुखबिर की निशानदेही पर संदिग्ध अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन को दौडवाला के पास से पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से 103500/रू नगद बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा ही महिन्द्रा शोरूम में चोरी की गई थी तथा चोरी के शेष रुपये उसने अपनी बहिन के घर पर छुपाकर रखें है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी बहिन के घर से शेष 30 लाख की रकम बरामद की। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटना में जेल जा चुका है।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
स्कूल में हुआ बच्चों का किडनैप !
देहरादून। अगर आपके बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है तो हो सकता है कि आपके बच्चों को अप्रत्यक्ष तौर पर किडनैप कर लिया...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...