हरिद्वार। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुई नाबालिग की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से मृतक का मोबाइल व खून से सनी टीशर्ट भी बरामद की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बीती एक जनवरी को बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल निवासी संयोगिता पत्नी स्व. जितेन्द्र द्वारा अपने बेटे यश उम्र 17 वर्ष की हत्या के सम्बन्ध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि 31 दिसंबर को मृतक यश नए साल की खरीददारी करने अपनी मां संयोगिता के कहने पर अमित कटारिया उर्फ खली के साथ शाम 5 बजे के आसपास कनखल के लिए निकला था। देर रात तक यश घर वापस न लौटा लेकिन देर रात करीब 1 बजे अमित कटारिया सयोगिता के मिस्सरपुर वाले घर पर आया और बताया कि यश शायद अपने दोस्तों के साथ चिलम फूंकने गया है। जिसके बाद अमित ने अगली सुबह नाटक करते हुए एक स्थान से यश का शव बरामद करवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि नाबालिग युवक की हत्या की गयी है। जिसके सिर पर चोटों व गले पर निशान बने थे। जिस पर पुलिस ने संभावित हत्यारोपी अमित कटारिया को बीती शाम दबोच लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मृतक की मां संयोगिता उसकी रिश्ते में चाची लगती है जो अपने पति के मरने के बाद कनखल स्थित मकान में अपने इकलौते बेटे के साथ रहती थी तथा हत्यारोपी के अपनी चाची संयोगिता के साथ अवैध सम्बन्ध थे। मौहल्ले में अवैध संबंधों की चर्चा चलने पर संयोगिता द्वारा एक मकान मिस्सरपुर में बनवाया गया। जिस कारण अब दोनों को तालुकात बनाने में कोई दिक्कत नहीं थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की नजर संयोगिता के कनखल एवं मिस्सरपुर स्थित सवा करोड़ से ऊपर की संपत्ति पर थी जिसका एकलौता वारिस यश था। गत दो माह से यश संयोगिता और अमित को मिलने में मना करता था। इस बात की जानकारी भी संयोगिता ने अमित को दी थी। संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते अमित ने यश की हत्या की योजना बनायी और इस योजना को अमलीजामा पहनाते हुए उसे 31 दिसंबर को अपने साथ ले गया और बैरागी के पास ले जाकर शराब पिलाई। जब यश नशे में हो गया तो पहले रस्सी से गला दबाकर और फिर सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी।एसएसपी ने बताया कि तत्पश्चात आरोपी ने शव और स्कूटी बैरागी के पास ढलान में नीचे नदी की ओर लुढ़का दी ताकि घटनाक्रम को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। आरोपी की निशादेही पर पुलिस ने मृतक यश उर्फ कृष का मोबाईल फोन व आरोपी अमित के द्वारा पहनी गयी टीशर्ट बरामद की है।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
स्कूल में हुआ बच्चों का किडनैप !
देहरादून। अगर आपके बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है तो हो सकता है कि आपके बच्चों को अप्रत्यक्ष तौर पर किडनैप कर लिया...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...