लाखों की चरस के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

0
750

देहरादून। नशा तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व स्थानीय पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय नशा तस्कर को लाखों रुपए की चरस के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर नशीले पदार्थों की बड़ी खेप सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएनटीएफ फोर्स ने थाना बैजनाथ पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र में संयुक्त चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान टीम को कंधार बैंड ग्वालदम रोड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 5 किलो 305 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम दया किशन तिवारी पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद तिवारी निवासी नियर अरिहंत स्कूल हल्दुचौढ. थाना लाल कुआं जनपद नैनीताल बताया। बताया कि वह यह चरस पहाड़ों से अलग—अलग व्यक्तियों से खरीद कर लालकुआं/ रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एसटीएफ के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का नशा तस्कर है जो लम्बे समय से नशा तस्करी को अंजाम दे रहा था। बहरहाल उसके खिलाफ थाना बैजनाथ में मुकदमा कायम कर उसे न्यायालय में पेश किया गया जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बरामद चरस की कीमत 26 लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY