लाखों की अवैध शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

0
809

देहरादून। लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ ऋषिकेश पुलिस ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में गली नंबर 21 चंद्रभागा स्थित एक मकान में दबिश देकर मौके से 13 पेटी अंग्रेजी शराब व 13 पेटी देशी शराब सहित कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गुरु चरण पुत्र स्व0 सुभाष निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर/ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के लगभग चार दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गैंगस्टर एक्ट में वह जमानत पर चल रहा है। अभियुक्त की बेल कैंसिलेशन के साथ-साथ उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY