डोईवाला डकैती का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
776

देहरादून। गत वर्ष डोईवाला में हुई डकैती में शामिल 02 लाख रूपये के ईनामी मुख्य कुख्यात डकैत को एसटीएफ ने मेरठ से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना डोईवाला में पंजीकृत एक मुकदमें में दो लाख रुपए के ईनामी अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा को गत रात्रि जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरूद्ध अब तक डकैती, लूट, चोरी व हत्या के प्रयास के करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें उत्तप्रदेश, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के विभिन्न थानों में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त परवेज उर्फ बाबा एक दुर्दान्त व कुख्यात अपराधी है। उन्होंने बताया कि थाना डोईवाला में घटित डकैती की घटना में शामिल यह अपराधी मुख्य भूमिका में था। इसकी गिरफ्तारी हेतु घटना के उपरान्त काफी प्रयास किये गये परन्तु कामयाबी हासिल नहीं हो पायी थी, जिस कारण से इस अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा दो लाख रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी। इस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा आदि राज्यों की पुलिस व एसटीएफ भी काफी समय से प्रयासरत् थी। उन्होंने बताया कि दिनांक 15.10.2022 को शीशपाल अग्रवाल निवासी घराट रोड गली थाना डोईवाला देहरादून के घर में घुसकर अभियुक्तों द्वारा हथियारों के बल पर उनके घर के सदस्यों को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें डकैतो द्वारा घर पर रखी काफी मात्रा में नगदी एवं जेवरात लूट लिये गये थे। उपरोक्त डकैती में शामिल बदमाशों में से 8 अभियुक्तगणों को पूर्व में पुलिस द्वारा मय माल के गिरफ्तार किया जा चुका था। डकैती में शामिल 9वां कुख्यात अभियुक्त नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY