शासन ने किए पीपीएस अधिकारियों के तबादले

0
3015

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा आज 9 पीपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए हैं।आज जिन अधिकारियों को इधर—उधर किया गया है उनमें किशन सिंह नेगी को विशेष भूमि अधप्ति अधिकारी पद से हटकर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा उनकी जगह स्मृता परमार को विशेष भूमि अधप्ति अधिकारी बनाया गया है। स्मृता परमार अब तक उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी निभा रही थी। वहीं मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक शहरी विकास के अलावा उप निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त ऋषिकेश के पद से हटा दिया गया है। उन्हें गढ़वाल मंडल आयुक्त से अटैच कर दिया गया है। तथा उनकी जगह टिहरी के डिप्टी कलेक्टर शैलेश नेगी को ऋषिकेश नगर निगम आयुक्त बना दिया गया है। चतर सिंह चौहान को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद से हटाकर अब पौड़ी का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वही युक्ता मिश्रा को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से हटाकर पौड़ी भेजा गया है। अबरार अहमद को पौड़ी से हटकर डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया गया है। नवाजिस खालिक को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY