तेज गति से आ रही कार की टक्कर से एक की मौत

0
3278

देहरादून। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दो कारों की जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात डोईवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुआँवाला क्षेत्र में पंम्पकिन रेस्टोरेन्ट के पास में एक सेन्ट्रो कार चालक रोड क्रॉस कर रहा था तभी तेज गति से आ रही एक स्कार्पियो कार ने उससे टक्कर मार दी जिसमें सेंट्रो कार चालक मुकेश भारद्वाज पुत्र रणजीत सिह भारद्वाज निवासी कुवांवाला हर्रावाला गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे उसके परिजनों द्वारा पैनिसिया हास्पिटल निकट रिस्पना पुल उपचार हेतु ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेंट्रो कार के परखच्छे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि स्कार्पियो कार चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY