तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवती की मौत

0
60

हरिद्वार। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एसबीआई बैंक के सामने एक तेज गति से दौड़ रही कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह एक स्कूटी सवार युवती एसडीएम चौक से बैंक की ओर आ रही थी, जैसे ही वह बैंक के समीप पहुंची तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे को अंजाम देकर कार सवार मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती की सांस चल रही है जिस पर पुलिस तुरंत युवती को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की। काफी कोशिशों के बाद भी युवती को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। युवती की पहचान सिमरन कौर पुत्री राजविंद्र सिंह निवासी ज्वालापुर के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि सिमरन रुड़की केएल पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता पिटकुल में तैनात है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और कार सवार की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY