विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
14668

देहरादून। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महंत इंद्रेश अस्पताल से आए कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुक करते हुए कैंसर के कारणों, उसके प्रभाव व लक्षणों, उपचार तथा रोकथाम के उपायों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार गर्ग द्वारा व्याख्यान के माध्यम से उपस्थित पुलिसकर्मियों के परिजनों को जागरूक किया तथा बचाव के उपायो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल से आये अन्य सहयोगी स्टाफ, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण तथा उनके परिवारजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY