देहरादून। देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के द्वारा आज एक समारोह में आरोग्यधाम अस्पताल को मरीजों के लिए गर्म कम्बल भेंट किये व अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विपुल कंडवाल व अस्पताल की निदेशक प्राची कंडवाल को कोरोना काल व डेंगू काल में मरीजों के उपचार व सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ को बधाई देते हुए श्री धस्माना ने कहा कि आरोग्यधाम वो अस्पताल है जिसमें कोरोनाकाल में जिस भी मरीज को उनके द्वारा भेजा गया उसे डॉक्टर विपुल कंडवाल ने न केवल भर्ती किया बल्कि उसका उपचार कर उसे ठीक करके ही डीसचार्ज किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में उनके द्वारा आरोग्यधाम में भेजे गए साढ़े तीन सौ मरीजों में से केवल दो लोगों की मृत्यु हुई बाकी सभी मरीज ठीक हो कर सकुशल घर गए। श्री धस्माना ने कहा कि बीते वर्ष डेंगू के प्रकोप के दौरान भी देहरादून में जब सारे अस्पताल मरीजों से भरे थे व कहीं बिस्तर नहीं मिल रहे थे तब कठिन परिस्थितियों में आरोग्यधाम अस्पताल ने अपनी क्षमता से अधिक लोगों को अस्पताल में उपचार दे कर ठीक कर अपना फ़र्ज़ निभाया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर विपुल कंडवाल व उनकी धर्मपत्नी प्राची कंडवाल की सफलता के पीछे उनकी मेहनत लग्न व उनका सहयोगी स्टाफ का सहयोग मुख्य है। इस अवसर पर डॉक्टर विपुल कंडवाल ने देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पेशा सेवा करने का ही है लेकिन इस प्रकार के उत्साहवर्धन से उनको व उनके सभी सहयोगी स्टाफ को प्रेरणा मिलती है और अधिक सेवा के लिए कार्य करने का उत्साह मन में आता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में कोरोना काल में व विशेषकर कोरोना की दूसरी लहर में स्थितियां बहुत विकट थी किंतु श्री धस्माना जैसे स्वयंसेवियों ने जिस प्रकार अपनी जान को खतरे में डाल कर कोरोना संक्रमितों की सेवा की उससे हम जैसे युवा डक्टरों को बहुत प्रेरणा मिली और हमने व हमारे नर्सिंग स्टाफ ने भी अपनी जान पर खेल कर मरीजों की सेवा की । इस मौके पर अस्पताल की निदेशक प्राची कंडवाल, पूर्व पार्षद ललित भद्री, देवभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनुज दत्त शर्मा, आदर्श सूद व प्रवीण कश्यप तथा अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहे।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
दस हजार का ईनामी पंजाब से गिरफ्तार
देहरादून। विगत डेढ़ वर्षो से फरार दस हजार के ईनामी नकबजन को दून पुलिस ने भटिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...