Election Commission Action : EC का एक्शन, बिहार-UP समेत छह राज्यों के गृह सचिव हटाए

0
74

नई दिल्ली। Election Commission Action  लोकसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) गने एक बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं।

Telangana : राहुल गांधी पर PM का पलटवार; ‘शक्ति’ के लिए जान की बाजी लगा दूंगा’

चुनाव आयोग ने इसके अलावा राज्य सरकारों को वैसे सभी अधिकारियों को तुरंत ट्रांसफर करने को कहा है जो अपने गृह जिले में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के नेतृत्व में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। जिन अधिकारियों को हटाया गया है वो राज्य में दो-दो विभाग के चार्ज संभाल रहे थे। जो चुनाव प्रक्रिया के लिए सही नहीं था।

बीएमसी कमिश्नर को भी किया हटाया गया

साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, चुनाव आयोग ने बीएमसी कमिश्नर को भी हटाने के आदेश दिए।

Telangana : राहुल गांधी पर PM का पलटवार; ‘शक्ति’ के लिए जान की बाजी लगा दूंगा’

LEAVE A REPLY