दस हजार का ईनामी पंजाब से गिरफ्तार

0
8

देहरादून। विगत डेढ़ वर्षो से फरार दस हजार के ईनामी नकबजन को दून पुलिस ने भटिंडा पंजाब से गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए पिछले 08 माह से अपना नाम बदलकर भटिंडा में रह रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत तिलक विहार निवासी सुरेन्द्र सिंह द्वारा दो वर्ष पहले उनके घर का ताला तोडकर नगदी व ज्वैलरी चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित एकअभियुक्त बंटी शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी अजीवाला बस्ती, थाना पौंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश को चैकिंग के दौरान घटना में चोरी गई नगदी व ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियुक्त से पूछताछ में घटना मे एक अन्य अभियुक्त जितेन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 करनैल सिंह निवासी हरियाणा के शामिल होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उस पर 10 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। मामले में वांछित चल रहे ईनामी अभियुक्त जितेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तथा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त जितेंद्र शर्मा के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तो अभियुक्त के भटिंडा में अपना नाम बदलकर विशाल शर्मा के नाम से रहने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को भटिंडा पंजाब रवाना किया गया, जहाँ टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त को भटिंडा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

LEAVE A REPLY