अवैध शराब का कारोबार, पुलिस बेखबर

0
31

देहरादून। पुलिस कप्तान के अपराध व नशा मुक्त शहर अभियान को पलीता लगाते हुए एक शराब तस्कर खुलेआम अवैध शराब के धंधे को अंजाम देने में जुटा हुआ है। इस शराब तस्कर के हौसले इतने बुलंद हैं कि शहर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर ही इसने अपने धंधे की नींव रखी हुई है। सूत्रों के अनुसार गोविन्द नाम का यह शराब तस्कर एक्टिवा पर पूरे शहर में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करता है। और इसका मुख्य ठिकाना मोती बाजार क्षेत्र है। उक्त तस्कर बाजार से सस्ते दामों पर शराब बेचता है जोकि खुद में हैरान करने वाली बात है। बताया यह भी जाता है कि ये तस्कर कुछ मिलावटी शराब बेचने वालों से भी सांठ गांठ कर अपने धंधे को अंजाम देने में जुटा हुआ है। जिससे कि लोगों की भी जान माल का खतरा बना हुआ है। शायद यही कारण है कि वह बाजार से सस्ते दामों पर शराब बेचता है। कुछ वर्ष पूर्व भी नकली शराब पीने से कई लोगों की जान चली गई थी। अब ऐसे में सवाल उठता की आखिरकार प्रशाशन इस शराब तस्कर की गतिविधियों से कैसे अंजान है जोकि इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम अवैध शराब कारोबार को अंजाम देने में जुटा है। बताया जाता है कि उक्त तस्कर एक बहुत बड़ा गिरोह भी संचालित करता है जोकि अन्य प्रकार के नशों की सप्लाई करते हैं। पूर्व में उक्त तस्कर कबाड़ी की दुकान की आड़ में शराब सप्लाई करता था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इसको मौके से गिरफ्तार भी किया लेकिन बाद में वह आसानी से छूट गया। सवाल उठता है कि आबकारी व पुलिस विभाग की आंखों में धूल झोंक कर शहर को जहरीले नशे की ओर ले जाता इस तस्कर पर क्या प्रशासन नकेल कसने में कामयाब होगा ।

LEAVE A REPLY