जल्द ही होगी सट्टेबाजों की रिकॉर्डिंग वायरल
देहरादून। आईपीएल क्रिकेट मैच के शुरु होने के साथ ही सट्टेबाजी का खेल भी चरम पर है। क्रिकेट प्रेमियों के अलावा एक वर्ग ऐसा भी है जो मैच के टॉस से लेकर हर बॉल को गंभीरता से देखता है और हर बॉल पर दांव लगाता है। सूत्र बताते हैं कि सट्टा किंग बन चुके ” महेश भाई “और उसके गुर्गों के पास हर दिन 20 से 50 लाख तक का सट्टा लग रहा हैं। कुछ काल रिकॉर्डिंग भी हमारी टीम के हाथ लगी है जिनको भी न्यूज पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। गौरतलब है कि शहर का एक बड़ा वर्ग सट्टा खेलने और खिलाने में मशगूल है जोकि पूरी तरह से गैर कानूनी है लेकिन इस सबसे इतर पुलिस प्रशासन भी तमाम प्रयासों के बाद भी इस गोरखधंधे के किले को भेद पाने में असमर्थ है। कुछ वर्ष पूर्व पुलिस ने ऐसे कई सट्टेबाजों का पर्दाफाश किया था जोकि इस सट्टे के साम्राज्य पर कब्जा किए बैठे थे लेकिन समय के साथ साथ सट्टेबाजों की जड़ दोबारा मजबूत हो गई । शहर में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगवाने वाले कई एजेंट ऐसे हैं, जिनका अपराधी इतिहास या फिर ऐसे लोगों से कनेक्शन है। सब एजेंट अपराधी किस्म के लोगों के जरिये ही पैसा वसूली करते है और बड़े एजेंट तक पहुंचाते हैं। सूत्र बताते हैं कि महेश जैसे कई सट्टेबाजों का पूरा नेटवर्क लैपटॉप, मोबाइल, वाइस रिकॉर्डर समेत अन्य पर चलता है, हालांकि अब ऑनलाइन साइट पर कई ऐसे ऐप आ गये है जिसके जरिये सट्टेबाज सट्टा लगाने वालों से रकम लेकर उनकी आईडी बनाते हैं और फिर उस आईडी में रकम डालते हैं। कोई दस हजार रुपये से अपनी आइडी खुलवाता है, तो कोई पच्चास हजार से। यह सब ऑनलाइन किया जा रहा है। सट्टे के इस खेल में कोई एक झटके में कंगाल हो रहा है, तो कोई मालामाल। सट्टेबाजी आईपीएल शुरू होने के बाद से ही चल रही है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही रही है जोकि गहन चिंता का विषय है। आईपीएल में सट्टेबाजी इस कदर बढ़ जायेगी किसी ने सोचा भी नहीं था, लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह यह खेल बढ़ा और मुनाफा होने लगा, तो अब कई लोग इस गिरोह में शामिल हो गये है। शहर के कई थाना क्षेत्रों में सट्टेबाजों ने पैर जमा रखे हैं। और सभी प्रतिदिन हजारों में नहीं, बल्कि लाखों में कमाई कर रहे हैं और युवा कम समय में अधिक कमाई के लोभ में पैसा लगा रहे हैं और इस दलदल में बुरी तरह से फंस रहे हैं।अब सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन इन बेखौफ सट्टेबाजों को सलाखों के पीछे भेजने में सफल हो पाएगी।