देहरादून। पुलिस कप्तान के प्रयासों से जहां राजधानी नशा मुक्त होने में कुछ हद तक कामयाब हो पाई है तो वहीं अब पुलिस के सामने एक नई चुनौती पैदा हो गई है। शहर में एक ऐसे गैंग ने जन्म लिया है जो कि युवाओं को जुए, सट्टे सहित कई ऐसे अपराधों के दल दल में धकेल रहा है। यह गैंग शहर के मध्यस्थ में स्थित चकराता रोड़ से संचालित हो रहा है। हाल में यह गैंग बड़े पैमाने पर सट्टे और जुए के कारोबार को संचालित करने में लगा है। उक्त गैंग द्वारा विभिन्न होटलों में रोजाना लाखों रुपए का जुआ खिलवाया जाता है और यहीं से आइपीएल के मैचों पर भी मोटा पैसा लगता है। सूत्रों की मानें तो इस गैंग का सरगना “महेश भाई ” के नाम से जाना जाता है जोकि एक बंद कमरे में बैठ कर अपने गुर्गों की मदद से इन काले कारनामों को अंजाम देता है। कुछ समय पहले तक किराए के मकान में रहने वाले इस सरगना ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने इन गोरखधंधों से अर्जित कर ली है। जिससे पुलिस प्रशासन भी अंजान है। कई युवा इसके झांसे में आकर अपना लाखों रुपया जुए व सट्टे में गंवा चुके हैं। बताया जाता है कि इसका गैंग का शहर में ऐसा खौफ है कि हारने के बाद भी कोई इनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं उठा पाता है। सीधे तौर पर प्रशासन इनकी गतिविधियों से अंजान है और ये गैंग प्रशासन को खुली चुनौती देने में सफल हो रखा है। कई युवा इस गैंग की वजह से सूदखोरों के चक्कर में भी बुरी तरह फंस चुके हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि क्या पुलिस प्रशासन उक्त गैंग की कुंडली निकालकर इनके काले कारनामों पर नकेल कसने में कामयाब हो पाएगा।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
सट्टेबाज अखिल बंसल गिरफ्तार, अन्यों की तालाश
(अनुराग जैन)
देहरादून। पुलिस ने अब सट्टेबाजों के खिलाफ एक्शन मोड अपनाते हुए आईपीएल मैचों पर हो रही सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए पटेलनगर क्षेत्र...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...