सट्टेबाज अखिल बंसल गिरफ्तार, अन्यों की तालाश

0
61

(अनुराग जैन)

देहरादून। पुलिस ने अब सट्टेबाजों के खिलाफ एक्शन मोड अपनाते हुए आईपीएल मैचों पर हो रही सट्टेबाजी पर नकेल कसते हुए पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य सट्टेबाजों के खिलाफ भी पुलिस जानकारी जुटाने में लग गई है। जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि मोहब्बेवाला में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचो में आंनलाईन सट्टे का कारोबार कर रहा है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर एसओजी व कोतवाली पटेलनगर की टीम ने सूचना संकलन कर मोहब्बेवाला में दबिश दी, मौके से अखिल बंसल को प्रतिबन्धित गो एक्सचेंज एप्प के माध्यम से आईपीएल की मुम्बई तथा सनराईज हैदराबाद की क्रिकेट टीमो के मध्य चल रहे मैच मे आंन लाईन सट्टा खिलवाते हुये पाया गया। पुलिस द्वारा मौके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से 02 मोबाईल फोन, एक रजिस्टर बरामद किया गया। अभियुक्त के बैक अकाउंट की जानकारी करने पर उसके एकाउण्ट में सट्टे से कमाये हुये 2 लाख रूपये जमा होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी के बैक अकाउंट को फ्रीज करवाया गया। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त से बरामद रजिस्टर में सट्टे के करोबार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को प्राप्त हुई है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस कप्तान ने सट्टेबाजों के खिलाफ पूरी तरह से नकेल कसने का मन बना लिया है जोकि कई युवाओं के भविष्य को बचा सकता है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कई अन्य सट्टेबाजों का पुलिस पर्दाफाश कर सकती है।

LEAVE A REPLY