Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में 39 मीटर तक पूरी हुई ड्रिलिंग, कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे सिलक्यारा

0
170

दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज 11वां दिन है।

उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे हैं। उन्होंने अधिकारियों से बचाव अभियान की जानकारी ली।

15 घंटे में श्रमिकों से रूबरू होना चाहता हूं- भाष्कर खुल्बे
भारत सरकार के पूर्व सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने कहा कि सुरंग में ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है। मैं अगले 15 घंटे में श्रमिकों से रूबरू होना चाहता हूं। उम्मीद है ऐसा हो जाएगा।

रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद
सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन से 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY