देहरादून। बुजुर्ग महिला से हुई कुंडल लूट का खुलासा करते हुए रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आज यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को बाईक सवार दो युवक लाडपुर रोड़ पर रायपुर निवासी रेखा गोयल के कान के कुंडल लूट कर उस समय फरार हो गए थे जब वह सब्जी लेकर वापस घर लौट रही थी। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीम का गठन कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास व घटनास्थल पर आने व जाने वाले मार्गों पर लगे करीब 85 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में लूट के अपराध में जनपद में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का सत्यापन किया गया तथा बाहरी जनपदों में लूट के अपराध में गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी व घटना के आसपास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। घटनास्थल के आसपास के फुटेजों का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध बाईक घटना के समय घटनास्थल पर आते व बुजुर्ग महिला के आसपास घूमते तथा घटना के पश्चात तेजी से निकलते हुए दिखाई दी। उक्त संदिग्ध मोटर साईकिल को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस करने पर कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खराब होने के कारण घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल की आने व जाने की अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। जिस पर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल का गहनता से विश्लेषण कर उसके मॉडल को विभिन्न मोटर साईकिल डीलरों को दिखाने पर महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि उक्त मोटर साईकिल सुजुकी कम्पनी की जिक्सर मॉडल है, जो दो वर्ष पूर्व ही लॉच हुयी थी। पुलिस टीम द्वारा जनपद देहरादून, हरिद्वार व सहारनपुर से विगत 06 माह में उक्त मॉडल व रंग की बिक्री की गयी मोटर साईकिल की जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर जनपद देहरादून में विगत 06 माह में 04, जनपद हरिद्वार में 06 व जनपद सहारनपुर में 12 मोटर साईकिल बिक्री होना पाया गया। सभी मोटर साईकिलों के मालिकों का पता व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पता कर पुलिस टीम द्वारा जानकारी की गयी तो पाया गया कि सहस्त्रधारा क्रासिंग स्थित सुजुकी मोटर साईकिल शोरूम से एक जिक्सर बाईक शिवांग रावत निवासी विष्णु पैलेस लाईब्रेरी रोड़ मसूरी द्वारा खरीदी गयी है। उक्त सम्बन्ध में थाना मसूरी की सहायता से शिवांग से जानकारी करने पर उसके द्वारा बैंक की किस्त न चुका पाने के कारण अपनी मोटर साईकिल जिक्सर संख्या UK07FL-8626 को अपने दोस्त स्माईल अल्बी पुत्र समीम निवासी नगीना रोड़ कोतवाली देहात उ0प्र को एक माह पूर्व देने के संबंध में बताया गया। जिसकी फोटो शिवांग से प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज में आये बाईक चालक से मिलान करने पर स्माईल अल्वी का घटना में संलिप्त होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसके निवास नगीना रोड़ कोतवाली देहात में दबिश दी गयी किन्तु वह फरार मिला तथा उसका फोन बन्द मिला। पुलिस द्वारा किये गए अथक प्रयास से दिनांक 07/12/23 को घटना में शामिल अभियुक्तो स्माईल अल्बी पुत्र समीम तथा उसके मामा अकरम अली पुत्र मोहब्बत अली निवासी जिला बिजनौर को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ 6 नम्बर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से बुजुर्ग महिला से लूटा कुंडल बरामद किया गया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]