देहरादून। पार्ट टाईम जॉब के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के एक मामले में एसटीएफ व साइबर क्राईम पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सहस्त्रधारा रोड़ निवासी एक व्यक्ति ने साइबर क्राईम पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि व्हाटसप के माध्यम से पार्ट टाईम जॉब के लिए एक मैसेज प्राप्त होने पर उसके द्वारा ऐप पर आवेदन करना जिसके पश्चात अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसको कॉल कर स्वंय को कम्पनी का मैनेजर बताकर कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेन्स फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से *47,67,905/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान यह संज्ञान में आया कि अभियुक्त गण द्वारा गैंग के रूप में कार्य कर फेक वैबसाईट बनाकर ऑन लाईन जॉब देने के नाम पर सम्पूर्ण भारत के भिन्न-भिन्न राज्यो में धोखाधड़ी की जा रही है, जिस सम्बन्ध में अन्य राज्यों से शिकायतों के लिंक भी प्राप्त हुए हैं। अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण करने के बाद अथक मेहनत एवं प्रयास से एक आरोपी अफजल मौहम्मद पुत्र छोटू मोहम्मद निवासी राजीव गांधी कच्ची बस्ती कय्युम आरा मशीन के पीछे, पुर भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स आयुष अग्रवाल ने बताया कि ठगों द्वारा नामी कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर सम्पूर्ण भारत में ऑनलाईन जॉब के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों से सम्पर्क कर स्वंय को कम्पनी का कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर बताकर आवेदन स्वीकार करने की बात कहते हुए आवेदन की फीस प्राप्त करना तत्पश्चात हैड ऑफ वैरिफिकेशन टीम बनकर वैरीफिकेशन कराने की बात कहते हुए वैरिफिकेशन की फीस प्राप्त करना, इसी तरह कम्पनी में रजिस्ट्रेशन, एनओसी तथा लाईसेन्स फीस आदि के नाम पर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करना व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न फर्जी बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । उनके द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।
खेल
Vinesh Phogat : ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले बाहर हुईं...
विस्तार : Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका...
क्राइम
स्कूल में हुआ बच्चों का किडनैप !
देहरादून। अगर आपके बच्चों की फीस जमा नहीं हुई है तो हो सकता है कि आपके बच्चों को अप्रत्यक्ष तौर पर किडनैप कर लिया...
राजनीति
Asaduddin Owaisi : नवनीत राणा के भड़काऊ बयान पर ओवैसी...
हैदराबाद। Asaduddin Owaisi : भाजपा नेता नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' वाली टिप्पणी पर अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।...