नशे की लत ने बनाया चोर, गिरफ्तार

0
773

देहरादून। चोरी की गई एक कार सहित पांच दुपहिया वाहनों के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना वसंत विहार में घटित वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा थानाध्यक्ष बसंत विहार को टीम गठित कर तत्काल प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में गठित टीम द्वारा 22 दिसंबर को मलिक चौक फॉरेस्ट कॉलोनी गेट पर चेकिंग के दौरान एक कार चालक को गाड़ी पर नंबर प्लेट ना होने पर रोककर पूछताछ की गई तो कार चालक स्पष्ट बात ना बताकर पुलिस को गुमराह करने लगा। शक होने पर सख़्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त कार उसके द्वारा 20 दिसंबर को बसंत विहार एनक्लेव से रात्रि में चोरी की गई थी। उक्त कार के नंबर प्लेट उसके द्वारा उतार ली गई एवं कार चाय बागान खंडहर के पास छुपा रखी थी। आरोपी द्वारा बताया गया कि उसने शहर से और भी गाड़ियां चुराई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चायबागान खंडहर के अंदर से 5 एक्टिवा बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम सुदन पुत्र संत बहादुर थाना निवासी बसंत विहार बताया। उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी करता है। उपरोक्त सभी गाड़ियां उसने नशे में चोरी की एवं उपरोक्त सभी गाड़ियों को कुछ समय बाद सहारनपुर में बेचने का प्लान था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY