मकान किराए पर लेने का झांसा देकर लाखों ठगे

0
770

देहरादून। खुद को एनएसजी कमांडो बताकर किराये पर मकान लेने का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडितवाडी निवासी दिनेश कुमार ने कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका श्री एन्कलेव, पंडितवाड़ी में स्वयं का मकान है, जिसमें एक सेट खाली था। जिसको किराये पर देने के लिए उसके द्वारा ओएलएक्स पर एड पोस्ट किया गया था। जिस पर उसका मोबाईल नम्बर भी अंकित था। इसके बाद उसके मोबाईल नम्बर पर एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से काॅल प्राप्त हुयी जिसने स्वयं का परिचय देते हुए बताया कि उसका नाम आशीष कुमार पहाड़ी है, वह एनएसजी कमाण्डो है और उसकी पोस्टिंग देहरादून होने जा रही है, जिसके लिए उसे किराये के मकान की आवश्यकता है। उसके द्वारा उसको व्हट्सएप्प नम्बर से अपना आधार कार्ड, कैन्टीन स्मार्ट कार्ड आदि भेजे गये जिस देखकर उसको यकीन हो गया कि यह व्यक्ति एनएसजी कमाण्डो ही है। उसने उसको व्हट्सएप्प पर रूम का फोटो भेजने को कहा और उसके तीन चार घण्टे बाद पुनः काॅल कर बताया कि उसे रूम पसंद आ गया है। शाम को ही उसका फिर से काॅल आया और उसने उसको जानकारी दी की उसे आर्मी के सरकारी एकाण्ट से ही किराया मिलता है, जो सीधा मकान मालिक के खाते में ट्रान्सफर होता है और उससे पहले मकान मालिक को अपना बैंक खाता सत्यापित करवाने के लिये कुछ प्रक्रिया करनी पड़ती है। उसने उससे उसके खाते के संबंध में जानकारी माॅगी तो उसने उसे अपने खाते के बारे में व खाते से संबंधित मोबाईल नम्बर बता दिया। बताया की उक्त व्यक्ति ने उससे खाता सत्यापित करने की आड़ मोबाइल पर आए ओटीपी मांगा गया जिसको उसके द्वारा शेयर कर दिये गए। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि खाता सत्यापित नही होने की बात कही और दूसरा बैंक एकाउण्ट देने की बात कही। जिस पर उसने अपने एक अन्य खाते की सभी जानकारी उसको दे दी। रात में उसके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुए जिसमें उसके दोनों खातों से करीब तीन लाख रुपए कट चुके थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY