डॉक्टर हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
53

देहरादून। पुलिस द्वारा इनामी अपराधियों के विरुद्ध शुरू की गई कार्यवाही के क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात जनपद हरिद्वार के कनखल थाने के 25000 रुपए के ईनामी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में थाना कनखल, हरिद्वार निवासी डॉ० अशोक चड्डा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जाँच में हत्या लूटपाट करने के इरादे से होने की बात सामने आई थी। मामले में मृतक की पुत्री दीप्ती द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान 6 अभियुक्त घटना में प्रकाश में आए। जिनमें से हरिद्वार पुलिस द्वारा चार आरोपियों भानु प्रताप पुत्र कटार सिंह, संदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह, अभिजीत पुत्र मनमोहन सिंह व मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ में उक्त आरोपियों ने शिब्बू लगडा पुत्र मोहर सिह व दीपक कोती पुत्र इदम सिह, दोनों निवासी हरिद्वार का घटना में शामिल होना बताया गया था। जो घटना के दिन से ही लगातार फरार चल रहे थे। जिसमे शिब्बू लंगड़े की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसटीएफ द्वारा मैनुअली सूचनाओं को एकत्रित किया गया जिसके फलस्वरूप कल देर रात में इनामी अपराधी शिब्बु लगंडे को टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी इस घटना का मास्टरमाइंड है। अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कनखल हरिद्वार में दाखिल किया गया है।

LEAVE A REPLY