मोबाइल लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार

0
51

देहरादून। थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र अंतर्गत हुई मोबाइल लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वादिनी स्वाति कोठारी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया कि वह माता मंदिर रोड पर जा रही थी, तभी पीछे से स्कूटर सवार दो युवक उनका मोबाइल छीनकर भाग गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के यथाशीघ्र अनावरण, आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूटे गये मोबाइल की बरामदगी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गत दिवस मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त एक्टिवा के साथ दो आरोपियों रोशन थापा उर्फ रोन पुत्र कमल थापा निवासी दीपनगर अजबपुर कला जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष तथा विशाल चौधरी पुत्र सुधीर चौधरी निवासी आदर्श कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को दून यूनिवर्सिटी रोड, नई बस्ती के पास से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। स्कूटी के बारे में पूछने पर बताया कि यह स्कूटी उनके द्वारा नेहरू कॉलोनी से चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद स्कूटी थाना नेहरू कॉलोनी मे पंजीकृत मुकदमा संख्या 491/ 23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 411/34 की बढोतरी कर आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY