भेल संविदाकर्मी ने खुद को मारी गोली

0
46

देहरादून/हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भेल सविंदाकर्मी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार पेशे से भेल के संविदा कर्मी पूर्वीनाथ नगर निवासी विजयंत चौधरी पुत्र जसंवत चौधरी ने बीती रात अपनी लाइसेंसी पिस्टल को सिर से सटा कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर में मौजूद परिजन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालाँकि प्रथम दृष्ट्या लेनदेन की वजह से विजयंत चौधरी के परेशान चलने की बात सामने आई है। पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY