करोड़ों की ड्रग्स के साथ तीन गिरफ्तार

0
46

उधमसिंहनगर। नशा तस्करी में लिप्त तीन लोगों को पुलिस ने करोड़ों की एमडीएमए ड्रग्स (क्रिस्टल मेथ) सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. द्वारा बताया गया कि बीती शाम थाना पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थो की डिलीवरी के लिए आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को शंकर फार्म कट के समीप बाइक सवार तीन संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 365 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम दीपक गायन पुत्र ज्ञानेन्द्र गायन निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर, समल मंडल पुत्र उपेन मंडल निवासी ग्राम भरतपुर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उ.प्र. व सुनील पुत्र भोलाराम निवासी मोहल्ला तिलहर थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर हाल निवासी थाना रुद्रपुर उधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह तीनों पहले जब जेल में बंद थे तो उनकी मुलाकात एमडीएमए ड्रग्स के मामले में रूद्रपुर थाने से जेल आये शुभांकर विश्वास व खोकन गोलदार के साथ हुयी। खोकन गोलदार और शुभांकर विश्वास ने पुराना बचा हुआ एक किलो एमडीएमए बिकवाने हेतु उन लोगो से सम्पर्क किया। वे लोग करीब 600 ग्राम माल टुकडो में अलग अलग जगहो पर 5 करोड रूपये किलो के हिसाब से बेच चुके है। अब वे तीनो यह माल 45 लाख रूपये मे परोई बहेडी के रईश को देने जा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने तीनों तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद एमडीएमए ड्रग्स क्रिस्टल मेथ की कीमत लगभग 1 करोड 82 लाख रूपये आकी गयी है। वहीं आरोपियों के साथी शुभांकर विश्वास की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY